बिलासपुर। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे बंदी बूंदराम जांगड़े को 23 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन वह निर्धारित समय पर जेल नहीं लौटा। जेल प्रबंधन ने उसकी फरारी की सूचना सिविल लाइन थाने में देकर मामला दर्ज कराया है। अब सिविल लाइन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पैरोल पर छूटने के बाद बंदी फरार
चकरभाठा थाना क्षेत्र के कनेरी निवासी बूंदराम जांगड़े (56) को न्यायालय ने हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह केंद्रीय जेल में अपनी सजा काट रहा था और उसने पैरोल के लिए आवेदन किया था। 23 दिन की पैरोल मिलने के बाद वह समय पर जेल नहीं लौटा, जिससे जेल प्रबंधन ने सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया।
पुलिस की कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस ने फरार बंदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार, बंदी की तलाश जारी है और उसे जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।