जस्टिस बी.आर. गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस मिश्रा ने न्यायिक सुधारों पर दिया जोर
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 28 जुलाई को एक ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भारतीय न्यायपालिका, विशेषकर जिला न्यायपालिका, की वर्तमान चुनौतियों और उनकी भूमिका पर विचार-विमर्श करना था। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों – जस्टिस बी.आर. गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा – की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन सत्र
सम्मेलन का उद्घाटन जस्टिस बी.आर. गवई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में जस्टिस गवई ने कहा कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रीढ़ है और जिला न्यायपालिका न्यायिक प्रणाली की नींव है। उन्होंने जिला न्यायपालिका के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी न्यायाधीश एक न्यायिक परिवार का हिस्सा हैं और कोई भी अधीनस्थ नहीं है।
जस्टिस गवई ने न्यायिक प्रणाली में सुधार के लिए आधुनिक तकनीकी ज्ञान और संसाधनों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि न्यायपालिका को धीरे-धीरे वर्चुअल कोर्ट की ओर बढ़ना चाहिए, जिसके लिए तकनीकी ज्ञान और संसाधनों का होना अनिवार्य है। उन्होंने एक आदर्श न्यायाधीश के गुणों पर भी प्रकाश डाला, जिसमें शिष्टता, बुद्धिमत्ता, सौम्यता और निष्पक्षता शामिल हैं।
तकनीकी सत्र
सम्मेलन के तकनीकी सत्र में जस्टिस संजय के. अग्रवाल, जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस दीपक तिवारी ने जिला न्यायपालिका की चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए उपायों और प्रावधानों की विस्तार से चर्चा की।
जस्टिस विक्रम नाथ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि एक न्यायाधीश का आचरण कोर्ट के अंदर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने जिला न्यायपालिका के न्यायाधीशों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान में कुशल होने पर बल दिया और कहा कि न्यायाधीश का कार्य दैवीय कृत्य है जिसे बहुत सतर्कता और सावधानी से निष्पादित किया जाना चाहिए।
जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला न्यायपालिका की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर दिया कि एक सशक्त और निडर जिला न्यायपालिका ही जमीनी स्तर पर लोगों के अधिकारों की रक्षा कर सकती है और समय पर न्याय प्रदान कर सकती है।
समापन सत्र
सम्मेलन के समापन सत्र में जस्टिस संजय के. अग्रवाल ने इस सम्मेलन की सफलता और उपलब्धियों को रेखांकित किया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश सिन्हा ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस सम्मेलन से न्यायिक प्रणाली को और अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
जस्टिस गौतम भादुड़ी ने उद्घाटन सत्र के समापन पर आभार प्रदर्शन किया। इस सम्मेलन में उच्च न्यायालय के सभी न्यायमूर्तिगण, जिला न्यायपालिका के प्रतिभागी सदस्य, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्री के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।