बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव 29 जुलाई को चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में “मोर संगवारी” योजना का विस्तार करेंगे। इस दिन वे लोरमी के मानस मंच में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इन चार नई नगर पालिकाओं में योजना का उद्घाटन करेंगे।

इस योजना के तहत शहरी नागरिकों को 27 प्रकार की सेवाएं घर बैठे ही प्राप्त होंगी। “मोर संगवारी” योजना में एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा, जो नागरिकों को अपॉइंटमेंट की सुविधा और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा, वाट्सएप के माध्यम से चैट बोट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मोर संगवारी” योजना का उद्देश्य सरकारी सेवाओं को नागरिकों तक आसानी से पहुंचाना है। यह योजना वर्तमान में राज्य के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है। इसमें राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी सेवाएं शामिल हैं। इन सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है, जो कार्य दिवसों में प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here