केआर लॉ कॉलेज में विधिक जागरूकता कार्यक्रम

बिलासपुर। विधिक सेवा दिवस और कानूनी जारूकता पखवाड़ा के तहत कौशलेंद्र राव विधि महाविद्यालय में व्याख्यान का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे व जिला विधिक सेवा समिति के सचिव राकेश सिंह सोरी ने पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों, मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होने ले नुकसान, युवाओं में ड्रग्स के सेवन से होने वाली हानि तथा एनडीपीएस एक्ट की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश तिवारी सहित प्राध्यापक व छात्र मौजूद थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here