बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर के लिए उड़ानों की एक मार्च से बंद की जा रही सेवाओं का नागरिकों ने शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया।
इस आंदोलन में महिला, युवा, व्यापारी, समाजसेवी, नेता, सामाजिक, युवा व खेल संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने दोपहर 12:00 बजे रामसेतु के सरकंडा छोर से लेकर देवकीनंदन चौराहे तक श्रृंखला बनाई।
ज्ञात हो कि बिलासपुर के नागरिक विगत 4 साल से देश के महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद के लिए सीधी उड़ान सेवा की मांग कर रहे हैं। मगर इस बीच वर्तमान में चल रही उड़ानों के भी बंद हो जाने की आशंका पैदा हो गई है। 29 फरवरी को बिलासा एयरपोर्ट से फ्लाइट के परिचालन को तीन साल पूरा हो रहा है। हवाई सेवा संचालित करने वाली एलाइंस एयर कंपनी को वीएफजी सब्सिडी मिलना 29 फरवरी से बंद हो जाएगा। इसी आधार पर एक मार्च से उड़ानों के लिए बुकिंग बंद कर दी गई है। इस बीच विरोध के स्वर उठने के बाद एलाइंस एयर ने मार्च महीने में दिल्ली के लिए उड़ान की पांच तिथियां घोषित की, लेकिन वर्तमान में दिल्ली के लिए प्रतिदिन फ्लाइट की सेवा है। यह प्रयागराज या जबलपुर होकर उड़ान भरती है, जिनके लिए भी बुकिंग नहीं हो रही है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के लगातार आंदोलन और हाईकोर्ट में चल रही जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद बिलासा एयरपोर्ट के उन्नयन का कार्य भी चल रहा है। इसके बाद यहां पर नाइट लैंडिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। दूसरी और हवाई सेवाएं ही बंद की जा रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने एलायंस एयर जो केंद्र सरकार की ही कंपनी है, से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। हवाई उड़ानों की मांग और यात्रियों की संख्या को देखते हुए सेवाओं को निरंतर जारी रखने की मांग की जा रही है और आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई है।
मानव श्रृंखला में विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशरवानी, विजय पांडे, प्रमोद नायक, महेश दुबे, अभय नारायण राय, चित्रकांत श्रीवास, मनोज तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, बद्री यादव, विभिन्न व्यापारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पार्षद, खिलाड़ी तथा युवा शामिल हुए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here