सक्ती। मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता में मंगलवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हमला कर 60 वर्षीय मगन गबेल और उनकी 55 वर्षीय पत्नी बुधवार बाई की बर्बर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
घटना का विवरण
मृतक दंपती मगन गबेल और बुधवार बाई किराना दुकान और खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते थे। घटना की रात, दोनों अपने घर में भोजन के बाद सो रहे थे जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके सिर और गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
सुबह की दहशत
बुधवार की सुबह पड़ोसियों ने दोनों की लाशें संदिग्ध अवस्था में देखीं और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मालखरौदा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
मालखरौदा पुलिस ने इस जघन्य अपराध की जांच के लिए बिलासपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक दंपती का जमीन विवाद चल रहा था। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि शवों पर सिर और गले पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस बारीकी से जांच कर रही है और हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।