रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई है, जिसमें पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात में 10 से अधिक लोग शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार, पुसौर ब्लॉक निवासी 27 वर्षीय पीड़िता पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही है। मंगलवार को वह अपने परिचितों के साथ मीना बाजार मेले में गई थी। मेला देखकर लौटते वक्त NTPC लारा के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और सामूहिक बलात्कार को अंजाम दिया।

चौंकाने वाली बात यह है कि इस घिनौनी वारदात में पीड़िता का एक परिचित भी शामिल था, जिसके साथ वह मेला देखकर लौट रही थी। पहले उसने ही पीड़िता से दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसके अन्य साथी भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी बारी-बारी से महिला के साथ बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पीड़िता ने अगले दिन पुसौर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धारा 70(1) और 351(2) बीएनएस के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी कानून की गिरफ्त में होंगे।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here