प्रधानमंत्री ने भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष से छत्तीसगढ़  में पार्टी का हाल पूछा और सिर पर हाथ रखा…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधकर आज शाम दिल्ली से लौटीं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूजा विधानी ने बताया कि यह उनके जीवन का यादगार पल था। मोदी ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया है और उन्हें हमने आश्वस्त किया है कि छत्तीसगढ़ मे दिया गया 65 प्लस का लक्ष्य हासिल करने के लिए महिला मोर्चा काम कर रही हैं।

कल दोपहर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष पूजा विधानी के पास अचानक फोन आया कि उन्हें रक्षाबंधन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधने के लिए तुरंत दिल्ली पहुंचना है। उस समय वे पार्टी के एक कार्यक्रम में कबीरधाम(कवर्धा) में थीं।  सूचना मिलते ही हर्षित पूजा विधानी ने रायपुर से दिल्ली जाने की आखिरी फ्लाइट पकड़ी और सुबह प्रधानमंत्री निवास पर थीं।

Bilaspurlive.com को पूजा विधानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से उन्हें अकेले ही प्रधानमंत्री निवास पर आमंत्रित किया गया था। भाजपा महिला विंग के आठ प्रदेश अध्यक्षों जिनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा आदि शामिल थे को  यहां आमंत्रित किया गया था।

विधानी ने बताया-‘जब हम पहुंचे तो बड़ी संख्या में वहां स्कूली बच्चे भी रक्षा सूत्र बांधने के लिए मौजूद थे। कुछ लोग गुजरात से भी आए थे। एक बड़े हॉल में यह कार्यक्रम चल रहा था। मेरे लिए यह अनोखा अनुभव था। आधार कार्ड जैसा परिचय पत्र दिखाकर 12 सुरक्षा गेट पार करने के बाद वहां तक पहुंच पाए पर जब पहुंचे तो हम मोदी जी से दो कदम पर बिल्कुल सामने बैठे थे।’

‘जिन लोगों को सबसे बाद में रक्षा-सूत्र पहनाने का अवसर मिलना था वे सबसे पास बैठे थे और जिन्हें पहले मौका मिलना था वे सबसे पीछे बैठे थे।’

‘हमें सबसे आखिर में मौका मिला, एकदम आराम से हमने राखी पहनाई।’

‘जब मेरी बारी आई तो उन्होंने पूछा-आप कहां से हैं। मैंने बताया-छत्तीसगढ़ से हूं। उन्होंने पूछा- अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बन रही है न?  मैंने कहा-भाई साहब, जरूर… हमें अध्यक्ष महोदय (अमित शाह) ने 65 प्लस का टारगेट दिया है, हम उससे बेहतर नतीजे लाएंगे। महिला विंग इसके लिए सक्रिय है। ’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद भाजपा महिला विंग की पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल को भी रक्षा-सूत्र पहनाया।

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here