मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले में सोमवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने अचानक छापेमारी कर दी। आयकर विभाग की टीमों ने चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
सुबह करीब 8 बजे चिरमिरी के पोड़ी नवापारा इलाके में SECL ओपन कास्ट के मैनेजर रविशंकर चक्रधारी के घर और मनेंद्रगढ़ में रहने वाले सीए मनीष गुप्ता के घर पर इनकम टैक्स टीम ने रेड डाली। चार गाड़ियों में आई टीम ने घरों को चारों तरफ से घेर लिया और दस्तावेज खंगालने लगी।
अभी तक आयकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि ये कार्रवाई किस वजह से की गई। अफसरों ने बस इतना कहा है कि जांच खत्म होने के बाद ही मीडिया को जानकारी दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक, अफसरों की टीमें बैंक स्टेटमेंट, प्रॉपर्टी डील, डिजिटल पेमेंट और दूसरे पैसों के लेनदेन से जुड़े कागजों को खंगाल रही हैं।
एक साथ दोनों शहरों में हुई रेड से साफ है कि ये कार्रवाई पहले से प्लान की गई थी और अच्छे से कोऑर्डिनेट भी की गई थी।