करगीरोड (कोटा) 106 करोड़ लागत से बन रही रतनपुर-कोटा-लोरमी सड़क को एडीबी के ठेकेदार जिंदल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने शहर में अधूरा छोड़ दिया है जिससे नगर के लोग परेशान हैं।

कोटा नगर के भीतर सड़क, नाली तथा जय स्तंभ चौक तक डिवाइडर का काम अधूरा छोड़ने से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। भारी वाहनों की आवाजाही से लोगों को आंखों में जलन और दमा की परेशानी हो रही है। गायत्री मंदिर के पास सड़क निर्माण को बरसात के मौसम में अधूरा छोड़ने के कारण लोगों को बेवजह समस्या हुई। इस मार्ग के कई दुकानदारों और निवासियों ने परेशानी को देखते हुए अपने खर्च से खुद ही अपने सामने अधूरी नाली बनवाई। सड़क किनारे उड़ने वाली धूल से घर, दुकान, होटल व राहगीर परेशान हैं। लोगों की परेशानी कम करने के लिये नगर पंचायत को हजारों लीटर पानी का प्रतिदिन छिड़काव करना पड़ रहा है जबकि नगर पेयजल संकट से गुजर रहा है। लोगों की लगातार शिकायत के बाद कोटा एसडीएम, तहसीलदार व ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिये एक समिति बनाई और तहसीलदार की देख-रेख में सड़क निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया था। इसका कोई परिणाम नहीं निकला।

विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी गुप्ता और गीता रेडिमेड के संचालक ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से आम जनता परेशान हो रही है। नागरिकों ने सड़क शीघ्र नहीं बनाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here