मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, जगदलपुर पर दोपहर को इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। यह फ्लाइट दोपहर 1 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के सिर्फ 12 मिनट बाद ही फ्लाइट की खिड़की में दरार आने के कारण विमान को वापस लैंड कराना पड़ा।
पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर सुरक्षित उतारा गया। राहत की बात यह रही कि सभी 70 यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइंस की तकनीकी टीम अब इस खराबी की जांच कर रही है।
यात्रियों की सुरक्षित वापसी
घटना के बाद इंडिगो ने यात्रियों को राहत देते हुए कुछ का टिकट रद्द कर पैसा वापस कर दिया, जबकि कुछ ने अगले दिन की फ्लाइट के लिए टिकट बुक कर ली। वहीं, जिन यात्रियों को तुरंत रायपुर पहुंचना जरूरी था, उन्हें टैक्सी से भेजा गया।
हवा के दबाव से आई दरार
जगदलपुर एयरपोर्ट के निदेशक विदेश गुप्ता ने बताया कि विमान के विंडशील्ड में हवा के दबाव के कारण दरार आ गई थी, जिससे यह स्थिति बनी। फिलहाल, विमान की जांच की जा रही है और तकनीकी समस्या को ठीक करने की प्रक्रिया जारी है।