बिलासपुर। सीपत स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन के बिजली संयंत्र में एक गंभीर हादसा हो गया। एक स्टोरेज टैंक के फटने से वहां काम कर रहे जूनियर टेक्नीशियन नरेंद्र मिश्रा (42 वर्ष) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नाराज कर्मचारी एनटीपीसी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगी।
घटना बुधवार की है। टेक्नीशियन दोपहर दो बजे एक स्टोरेज टैंक के पास काम कर रहा था। इसी बीच उसमें जोरदार ब्लास्ट हुआ और वह फट गया। इससे टेक्नीशियन कई फीट दूर जाकर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इस जगह पर 10-12 कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है, पर उस समय वह अकेले ही काम कर रहा था। विस्फोट होते ही कर्मचारी उधर दौड़े और टेक्नीशियन को संयंत्र के भीतर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एनटीपीसी कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने पहुंचकर वहां हंगामा कर दिया। उन्होंने एनटीपीसी प्रबंधन पर आरोप लगाया कि आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं, पर प्रबंधन सुरक्षा के उपाय नहीं बरत रहा है। लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी वहां पहुंचकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि कंपनी ऐसे मामलों को दबाती आई है। घटनास्थल पर पहुंचे एनटीपीसी के अफसरों ने लोगों को किसी तरह शांत किया।
एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद ही हादसा क्यों हुआ इसकी जानकारी मिल पाएगी।