सीवी रमन विश्वविद्यालय कोटा, बिलासपुर में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा 14 से 30 अक्टूबर तक कौशल विकास पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ना है। राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आदि की जानकारी युवाओं को दी जा रही है।

रोजगार की ओर बढ़ते कदम
डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय में स्थापित कौशल विकास केंद्र के निदेशक राशिद खान ने बताया कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रमों से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित करना और शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम में 215 से अधिक युवाओं ने भाग लिया और उन्हें रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन मिला। उन्हें विभिन्न ट्रेड्स जैसे एप्लीकेशन डेवलपर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर हार्डवेयर, इलेक्ट्रीशियन और ट्रैक्टर ऑपरेटर जैसे क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।

कौशल तोर गांव अभियान
इस पखवाड़े के तहत 13 से 21 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय की कौशल विकास टीम ने ‘कौशल तोर गांव’ अभियान के तहत गांव-गांव जाकर कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अभियान के माध्यम से युवाओं और विद्यार्थियों को कौशल विकास कार्यक्रमों के लाभ के बारे में जागरूक किया गया।

निशुल्क अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण
कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने बताया कि विश्वविद्यालय ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और नेसकॉम के साथ एमओयू किया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गूगल, एसेंचर और अन्य आईटी कंपनियों के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज कराए जा रहे हैं। भविष्य में इन कोर्सेज के साथ इंटर्नशिप और अप्रेंटिसशिप के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

स्किल्ड युवाओं की मांग
कुल सचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्किल कोर्सेज को खास तवज्जो दी गई है। विश्वविद्यालय कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी है और यहां के विद्यार्थी राज्य, देश और विदेश में प्लेस हो रहे हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here