बिलासपुर,। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग में किए गए एक अनोखे नवाचार के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन‘ का अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड रेलवे के सिग्नल और दूरसंचार विभाग द्वारा इन-हाउस विकसित किए गए इनोवेशन के लिए महाप्रबंधक की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में प्रदान किया गया है। इस इनोवेशन से समपार फाटकों पर ट्रेनों के संचालन को सुगम बनाने और समय की बचत में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
इस नए सिस्टम के तहत समपार फाटकों पर गेट सिग्नल के संचालन को सिंगल-बटन ऑपरेशन द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिससे पहले के मुकाबले ट्रेन संचालन में तेजी और संरक्षा दोनों में सुधार हुआ है। उरगा रोड-कोरबा और कोरबा-कुसमुंडा रेलखंडों के साथ-साथ भिलाई-भिलाई नगर सेक्शन में इस प्रणाली को सफलतापूर्वक लागू किया गया है, और अन्य फाटकों पर इसे लागू करने का काम जारी है।
इस इनोवेशन से ट्रेन संचालन सुगम हो गया है, मानवीय त्रुटियों की संभावना कम हो गई है, और समपार फाटकों पर वाहनों के लिए प्रतीक्षा समय में भी कमी आई है।