बिलासपुर। रेलवे ने हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद और सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच चल रही साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार की घोषणा की है। अब हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 दिसंबर तक चलेगी, जबकि सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी, 2025 तक संचालित की जाएगी।
हैदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07051) हर शनिवार 12 अक्टूबर, 2024 से 28 दिसंबर, 2024 तक चलेगी, वहीं रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (07052) हर मंगलवार 15 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक चलेगी।
इसी प्रकार, सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन (07005) हर सोमवार 07 अक्टूबर, 2024 से 30 दिसंबर, 2024 तक और रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन (07006) हर गुरुवार 10 अक्टूबर, 2024 से 02 जनवरी, 2025 तक चलेगी।
इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर, और सामान्य कोच सहित कुल 22-23 कोच होंगे।