गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में 28 अक्टूबर से तीन दिन की अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी रखी गई है। संगोष्ठी प्राणी शास्त्र विभाग के बैनर से है पर इसमें अंतरिक्ष विज्ञान, फोरेंसिक, डोप टेस्ट जैसे अनेक विषयों को भी शामिल किया जा रहा है। संगोष्ठी में भाग लेने के लिए अनेक विशेषज्ञ, प्रोफेसर विश्वविद्यालय पहुंच चुके हैं।

विश्वविद्यालय में आज आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने इसकी जानकारी दी। उनके साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव शैलेन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी प्रो. प्रतिभा मिश्रा और प्राणी विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर रोहित सेठ भी संगोष्ठी के बारे में जानकारी देने उपस्थित थे। पहले दिन सुबह नौ बजे इस संगोष्ठी का उद्घाटन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति और वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रो. शिव प्रसाद कोष्टा करेंगे। मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष और रानी दुर्गावती विवि के कुलपति, वनस्पति शास्त्र विभाग के आचार्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रो. विभूति राय भी होंगे, जो पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के जीव विज्ञान अध्ययन शाला के सेवानिवृत्त आचार्य और वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. गुप्ता करेंगी।

इस सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ टोलिडो, यूएसए से विष विज्ञानी (Toxicologist) प्रो. फ्रेड्रिक विलियम पहुंच चुके हैं। इसके अलावा जाम्बिया  के कॉपर बेल्ट यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष वैज्ञानिक तथा लूका, लंदन के अध्यक्ष प्रो. सोहन ज्हीता भी आमंत्रित हैं।

पहले ही दिन डोप टेस्टिंग पर भी कार्यशाला प्रस्तावित है। इसके अलावा तीन अलग-अलग विषयों पर सत्र होंगे। प्राणी शास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सेठ ने बताया कि डोप टेस्ट वाले सत्र में शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र और प्रोफेसर भी शामिल होंगे। खेलों में डोप टेस्टिंग की महत्ता को देखते हुए यह एक उपयोगी सत्र होगा।

दूसरे दिन 29 अक्टूबर को वन्य जीवों के छायाचित्रों पर कार्यशाला होगी। इसके अलावा तीन अलग-अलग सत्र रखे जाएगें। इस दिन शोध में प्रोत्साहित करने के लिए लेखों के चयन के आधार पर छात्रों के बीच प्रतियोगिता रखी जाएगी। दूसरे दिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. किशन कुमार शर्मा का विशिष्ट व्याख्यान होगा, जो वरिष्ठ डेवलपमेंटल बायोलॉजिस्ट हैं। इसी दिन यूनिवर्सिटी ऑफ टोलिडो ऑहियो, यूएसए के कैंसर वैज्ञानिक प्रो. अमित तिवारी का भी विशिष्ट व्याख्यान होगा। उपरोक्त अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। संबलपुर ओडिशा के गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अतानु कुमार पती जो वरिष्ठ क्रोनो बायोलाजिस्ट हैं, का व्याख्यान तीसरे दिन होगा। समापन समारोह में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रजनी सरीन विशिष्ट अतिथि रहेंगी।

जो अन्य प्रमुख वक्ता कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं उनमें तिरुचिरापल्ली से प्रो. एमए अकबर शा, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित प्रो. गजेन्द्र प्रसाद सिंह राघव, प्रो. राघवेन्द्र राव आईआईएससी बेंगलूरु शामिल हैं। बहुत से विदेशी वैज्ञानिक सम्मेलन में शामिल नहीं हो पा रहे हैं जो सेटेलाइट के माध्यम से संगोष्ठी में जुड़ेंगे। संगोष्ठी के बारे में और जानकारी www.ggu.ac.in तथा www.icerb2018.wixsite.com/icerb2018 पर भी उपलब्ध है। कुलपति प्रो. गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी उनके कार्यकाल में आयोजित की जा रही है।

 

 

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here