जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के खोखसा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

  • पति-पत्नी में विवाद: कोरबा की रहने वाली 19 वर्षीय सुमन प्रजापति ने डेढ़ साल पहले खोखसा गांव के संदीप चौहान से प्रेम विवाह किया था। हाल ही में मोबाइल को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। संदीप ने आर्थिक तंगी के चलते अपने मोबाइल को जांजगीर में किसी जान-पहचान वाले के पास गिरवी रख दिया था, जिससे सुमन नाराज हो गई।
  • घटना के समय: सुमन ने मोबाइल वापस लाने की मांग की, लेकिन संदीप  जांजगीर चला गया। इस बीच, सुमन ने छोटी प्लास्टिक की कुर्सी का सहारा लेकर गमछे से फांसी लगा ली। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा।
  • पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here