बिलासपुर। झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर 25 मई को बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दो द्वारा वार्ड क्रमांक 36 बसंत भाई पटेल नगर कतियापारा के बाल श्रमिक स्कूल में पीपल और बरगद के पेड़ लगा कर 25 मई 2013 को नक्सल हमले में शहीद नेताओं को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की शहादत को कभी बुलाया नहीं जा सकता। हम अपने दिवंगत नेताओं के सपनों को लेकर हम सब आगे बढ़ रहे हैं।
इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री काजू महराज, शिव शंकर कश्यप, शहर सचिव शैलेन्द्र मिश्रा, आईटी सेल महामंत्री वैभव शुक्ला, ब्लॉक सचिव अनुनय सिंह, आलोक वर्मा, मोनू यादव, अंकुश शुक्ला, गोल्डी आनन्द आदि भी उपस्थित थे।