बिलासपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश नीता यादव व अन्य जजों ने जिला कोर्ट परिसर में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। न्यायिक अधिकारियों ने इन पौधों की रक्षा करने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह सोरी, न्यायिक अधिकारी, न्यायालीन कर्मचारी व पैरालीगल वालेंटियर्स भी मौजूद थे। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में रखा गया।
इस दौरान उपस्थित पक्षकारों को पौधे भेंट किए गए। उन्हें वृक्षों का हनन रोकने तथा उनकी रक्षा करने का संदेश दिया गया ताकि पर्यावरण जीवित रहे। कोटा, बिल्हा, पेंड्रा तथा मरवाही में न्यायिक अधिकारियों ने पौधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here