कोल इंडिया के चेयरमैन झा भी पहुंचे थे…

केन्द्रीय कोयला सचिव आईएएस डॉ. इंदरजीत सिंह आज एसईसीएल मुख्यालय में थे। उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि हमें उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपकरणों के समुचित रख-रखाव और उनकी सुरक्षा की ओर ध्यान देना होगा।

उन्होंने कम्पनी के कोयला प्रेषण, डिस्पैच आदि गतिविधियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  इस अवसर पर उनके साथ कोल इण्डिया चेयरमेन ए.के. झा एवं अन्य शीर्षस्थ अधिकारी भी उपस्थित थे।

समीक्षा बैठक में एसईसीएल के सीएमडी ए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डॉ. आर.एस. झा, निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा तथा समस्त विभागाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक उपस्थित थे।

इस मौके पर. पण्डा ने पावर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के जरिए कम्पनी के विभिन्न गतिविधियों एवं वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में अब तक के प्रयास एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here