बिलासपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत सतना रेलवे स्टेशन पर अधोसंरचना विकास के तहत नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य की अवधि 17 से 26 सितम्बर तक निर्धारित की गई है, जिसके दौरान विभिन्न तिथियों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
नॉन इंटरलोकिंग कार्य के चलते निम्नलिखित 8 यात्री गाड़ियां रद्द रहेंगी:
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस
– 18, 20, 23 और 25 सितम्बर को रीवा से रवाना नहीं होगी।
2. 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस
– 19, 21, 24 और 26 सितम्बर को चिरमिरी से रवाना नहीं होगी।
3. 11753 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस
– 19, 22, 24 और 26 सितम्बर को रीवा से रवाना नहीं होगी।
4. 11754 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस
– 18, 21, 23 और 25 सितम्बर को इतवारी से रवाना नहीं होगी।
5. 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस
– 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितम्बर को जबलपुर से रवाना नहीं होगी।
6. 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस
– 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितम्बर को चांदा फोर्ड से रवाना नहीं होगी।
7. 20827 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
– 19 सितम्बर को संतरागाछी से रवाना नहीं होगी।
8. 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस
– 18 सितम्बर को जबलपुर से रवाना नहीं होगी।
इस दौरान यात्रियों से अपील है कि वे अपने यात्रा कार्यक्रम में उपरोक्त तिथियों को ध्यान में रखते हुए बदलाव करें और असुविधा से बचें। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए यह कार्य किया जा रहा है, जिससे भविष्य में गाड़ियों का परिचालन और अधिक सुगम हो सके।