बिलासपुर। छत्तीसगढ़ केशरवानी वैश्य समाज ने राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रदेश के प्रमुख दलों से टिकट मांगने का निर्णय लिया है। उन्होंने बिलासपुर से भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री मिशिलेश केशरवानी का नाम आगे किया है।

बिलासपुर प्रेस क्लब में आज आज समाज के प्रदेश अध्यक्ष रतन मणि केशरवानी, महामंत्री रोहित केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम गुप्ता, मुंगेली नगर अध्यक्ष किरण गुप्ता ने यह बात रखी। उनके साथ दावेदार समाज की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश केशरवानी भी थे।

उन्होंने कहा कि केशरवानी वैश्य समाज के इस फैसले का अग्रहरि वैश्य समाज, कसौधन वैश्य समाज, चंद्रपुरहिया समाज, पीथमपुर गुप्ता समाज, रतनपुरिहा गुप्ता समाज और गहोई वैश्य समाज ने भी समर्थन किया है। प्रदेश अध्यक्ष रतन मणि केशरवानी ने बताया कि केशरवानी समाज की राजनीतिक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। समाज की राजनीतिक उपेक्षा पर आक्रोश जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में केशरवानी समाज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है। तकरीबन तीन दशक पहले छत्तीसगढ़ से संसद और विधानसभा में समाज ने प्रतिनिधित्व किया था। स्व निरंजन केशरवानी ने 1972 और1990 में लोरमी क्षेत्र से समाज का प्रतिनिधित्व किया तथा वे 1977 में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद हुए। इसी तरह डॉक्टर भानु गुप्ता स्वर्गीय माणिक लाल जी गुप्ता ने 77 में क्रमशः पथरिया जरहागांव और खैरागढ़ क्षेत्र से विधानसभा पहुंचे थे। 1990 में बलौदा बाजार क्षेत्र से समाज के ही सदस्य स्वर्गीय सत्यनारायण केशरवानी विधायक चुने गए । जब जब समाज को राजनीतिक भागीदारी निभाने का मौका दिया गया क्षेत्र की जनता ने भी उन पर विश्वास जताया लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से राजनीति में समाज की उपस्थिति शून्य है। समाज ने अपने गौरवपूर्ण राजनीतिक भागीदारी को फिर से हासिल करने के लिए प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों से समाज ने लोकसभा में कम से कम एक सीट की मांग की है। केशरवानी वैश्य समाज इस मांग का अन्य वैश्य समाजों ने भी समर्थन दिया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष केशरवानी ने बताया कि भाजपा भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंत्री मिथिलेश केशरवानी बिलासपुर लोकसभा से टिकट के लिए प्रयास कर रहे हैं। समाज के सदस्य को मौका दिया जाए जाता है तो समाज और अन्य समाज तन मन धन से उसका समर्थन करेगा।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here