कोरबा। पाली पुलिस ने बगदरा जंगल में अधजली महिला की हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हत्या योजनाबद्ध तरीके से आरोपी मिलन दास महंत ने अपने ड्राइवर सावन यादव के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद शव को स्कॉर्पियो वाहन (CG 12 AG 9226) से जंगल ले जाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मिलन दास महंत (46 वर्ष) – निवासी रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।
  2. सावन यादव (30 वर्ष) – निवासी रंगोले, थाना पाली, जिला कोरबा।

घटना का खुलासा कैसे हुआ?

3 मार्च 2025 को प्रार्थी परदेशी दास ने पुलिस को सूचना दी कि वह गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे लकड़ी लेने गया था, जहां एक महिला का अधजला शव मिला। पुलिस ने मर्ग क्रमांक 19/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त (निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी) के रूप में हुई। उसके भाई अशोक ने शव के अवशेषों में मौजूद अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की

हत्या की साजिश और वारदात

शशिकला वर्ष 2018 से आरोपी मिलन दास महंत (जो हाई स्कूल शिक्षक है) के साथ रह रही थी। वह लगातार मिलन दास से पैसों की मांग कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने हत्या की साजिश रची

28 फरवरी 2025 की रात आरोपी मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर शशिकला की हत्या कर दी। इसके बाद शव को स्कॉर्पियो में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया

आरोपियों की गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर पाली पुलिस ने नंदलाल होटल के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन जप्त किया गया

जल्दबाजी में की गई त्वरित जांच

इस गंभीर मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री नीतीश ठाकुर, साइबर प्रभारी श्री रविंद्र कुमार मीणा तथा एसडीओपी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच में शामिल पुलिस टीम:

  • थाना प्रभारी पाली – उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह
  • सहायक उपनिरीक्षक – समेदास खांडेकर
  • प्रधान आरक्षक – हीरावन सिंह सरूते, अमित यादव
  • आरक्षक – विवेक तिर्की, अनिल कुर्रे, परमालाल मांझवार

पाली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here