बिलासपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कुर्मी समाज ने उनके निवास पर पहुंचकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर बिलासपुर के पत्रकार भुवन वर्मा द्वारा सम्पादित ‘संघर्ष व स्वाभिमान के ध्वजवाहक भूपेश बघेल’ के विशेष अंक का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री के रूप में बघेल के हाथों से यह किसी पत्रिका के विमोचन का पहला कार्यक्रम था।
31 दिसम्बर को हुए इस कार्यक्रम में डॉ एल सी मढ़रिया, डॉक्टर एस एन मढ़रिया, डॉ नलिनी मढ़रिया, डॉ अरुण मढ़रिया, डॉक्टर संध्या मढ़रिया, अनीता चितरंजन वर्मा, भूपेश चंद्रवंशी, इंजीनियर हरिशंकर मढ़रिया ,रिपुसूदन वर्मा, अमित सनाढ्य,  संदीप वर्मा, भोला वर्मा, युवा उद्यमी  भुवनवर्मा व अस्मिता परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here