बिलासपुर। होली के दिन एक युवक का अपहरण करने की कोशिश और उससे मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आईजी ऑफिस में पदस्थ महिला इंस्पेक्टर और उसके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 
सकरी थाने के अंतर्गत गोकुल नगर के रहने वाले विवेक चतुर्वेदी ने पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से शिकायत की थी कि होली के दिन वह सड़क पर कार खड़ी कर दोस्तों के साथ रंग खेल रहा था। इसी दौरान इंस्पेक्टर किरण राजपूत का भाई डॉ. दुर्गेश सिंह वहां पहुंचा और उससे कार हटाने के लिए कहा। दुर्गेश के साथ दो लोग और थे। विवेक ने उनसे कहा कि वह गाड़ी हटाने के लिए हाथ धोकर आ रहा है। इस पर दुर्गेश और उसके दोनों साथी नाराज हो गए और उन्होंने उससे मारपीट की। थोड़ी देर बाद दुर्गेश सिंह के साथ उसकी इंस्पेक्टर बहन किरण राजपूत, नीरज राजपूत और यदुनंदन सिंह राजपूत दोबारा वहां पहुंचे। उन्होंने मारपीट कर जबरदस्ती उसे कार में बिठा लिया। इस दौरान कर का दरवाजा खुल गया और वह नीचे गिरकर काफी दूर तक घसीटता रहा। घटना की रिपोर्ट उसने सकरी थाने में लिखवाने की कोशिश की लेकिन थानेदार ने मना कर दिया। बल्कि शराब पीकर चौराहे में हुड़दंग करने को लेकर उनके साथियों सहित उस पर अपराध दर्ज किया गया।
पीड़ित ने एसपी को अपनी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है, जिसमें मारपीट और अगवा करने की घटना दिखाई दे रही है। घटना की पुष्टि होने पर एसपी के निर्देश पर महिला सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत और उसके भाई दुर्गेश सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here