लड़की का प्रेमी और उसके दो साथी गिरफ्तार
बिलासपुर। रायपुर बिलासपुर हाईवे पर बीते 6 जून को मिले आईएएस की तैयारी कर रहे छात्र यश साहू के शव के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामला सुलझा लिया है। सभी की उम्र 19-20 साल है। मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है।
मालूम हो कि 6 जून को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के गुंबर चौक के पास एक अज्ञात 20 साल के युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस अधिकारियों और सिरगिट्टी थाने की टीम ने वहां पहुंच कर शव की शिनाख्ती का प्रयास किया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। शाम करीब 7:00 बजे उसकी पहचान यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू उम्र 20 साल, लखनपुर सरगुजा के रूप में हुई। वह इस समय मंगला चौक बिलासपुर के एक कोचिंग सेंटर में आईएएस की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
