गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर डोमन सिंह ने मरवाही विधानसभा उप चुनाव में दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में कलेक्टर ने कहा कि नवगठित जिला और कोरोना संक्रमण की स्थिति में चुनाव निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। इस उपचुनाव में विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे तरीके से निभाया, जिसके परिणाम स्वरूप निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो पाया है।
उत्कृष्ट शासकीय कार्यों के लिए अपर कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर बी सी एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में डिगेश पटेल, मरवाही एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाघे सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में निर्वाचन कार्य में लगे हुए अधिकारी कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।