भारतीय रेल देश की लाइफलाइन है, जो लगातार यात्री सेवा को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में रेलवे ने “अमृत भारत स्टेशन” योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 47 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा सुविधाओं को अपग्रेड करते हुए विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करना है।
उसलापुर स्टेशन का पुनर्विकास
बिलासपुर के सेटेलाइट स्टेशन उसलापुर को इस योजना के तहत पुनर्विकासित किया जा रहा है। बिलासपुर के तेजी से फैलते हुए शहर के बीच स्थित इस स्टेशन को अब बेहतर सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में इस स्टेशन से प्रतिदिन 6,000 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं, और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
यात्रियों के लिए नई सुविधाएं
इस पुनर्विकास के तहत लगभग 9.52 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें 14 मीटर फुटपाथ के साथ 12 और 7.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, गार्डन, और एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ प्रवेश और निकास के मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा, नए फुटओवर ब्रिज, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर, और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना भी की जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए एक कोच रेस्टोरेंट भी स्थापित किया जा रहा है।
संस्कृति, पर्यटन और व्यापार का विकास
इन विकास कार्यों से यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय कला-संस्कृति का संरक्षण, पर्यटन का विकास, और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भविष्य में भी यात्री सुविधाओं को उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।