रायपुर. मरवाही उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के पूर्व प्रचार का काम 1 नवम्बर रविवार शाम थम जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व प्रचार का काम आज शाम 6 बजे थम जाएगा.प्रचार का काम सार्वजनिक मंचों एवं सभाओं से नहीं किए जा सकेंगे , मगर प्रत्याशी घर-घर जाकर व्यक्तिगत प्रचार कर सकेंगे.  मरवाही में उप निर्वाचन के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा, इस दिन मतदाता सुबह  8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे.  मरवाही में 1 लाख 90 हज़ार 907 वोटर हैँ. इस बार चुनाव के लिए 286 मतदान केंद्र बनाये गए हैँ. जिनमे 237 मूल मतदान केंद्र और 49 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैँ.इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष  प्रबंध किए गए हैं. कोरोना संक्रमितों को  मतदान के अंतिम 1 घंटे में  मतदान की सुविधा दी जाएगी.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here