बिलासपुर। भारत के प्रमुख फैशन ब्रांड, मैक्स फैशन ने सिटी मॉल – 36, मुंगेलीरोड, बिलासपुर में अपना पहला स्टोर लॉन्च किया। स्टोर का उद्घाटन एनजीओ के बच्चों और ईस्ट एंड सेंट्रल इंडिया, मैक्स फैशन के वाइस प्रेसिंडेंट राजीब मुखर्जी ने किया। यह स्टोर हर परिवार के लिए आज के दौर के फैशन का वन स्टॉप सेंटर है।
लॉन्च के बारे में बताते हुए मुखर्जी ने कहा कि “हम मैक्स स्टोर के भव्य उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं और हमारा मानना है कि बिलासपुर का बाजार नवीनतम स्टाईल और ट्रेंड्स के सेट वाले हमारे ब्रांड के लिए आदर्श स्थान है। इसलिए मैक्स फैशन स्टोर में अपनी पसंद की लुक गुड, फील गुड वाली शॉपिंग की जा सकेगी।
स्टोर की तरफ से एक रोमांचक एमकेएफ ऑफर यानी मैक्स किड्स फेस्टिवल ऑफ़र इस समय उपलब्ध है। रु. 3999की शॉपिंग करके रु. 899 की एवेंजर स्कूल किट पाई जा सकती है।