कोविड-19 से लड़ाई में दिखा रहे एकजुटता
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के 38504 अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके 33324 परिजनों ने आरोग्य सेतु ऐप में पंजीकृत होकर कोविद-19 से लड़ाई में एकजुटता दिखाई है । वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 43381 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें मुख्यालय के 3140, बिलासपुर रेल मंडल के 17407, रायपुर रेल मंडल के 10747 एवं नागपुर रेल मंडल के 12087 अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं।
भारत सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से सार्वजनिक-निजी साझेदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है । ‘आरोग्य सेतु’ नाम का यह ऐप डिजिटल इंडिया से जुड़ा है । यह लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पकड़ने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकृत होने के लिए अपने सभी अधिकारियों रेलवे कर्मचारियों उनके परिजनों एवं सभी लोगों को प्रेरित किया है जिसके फलस्वरूप बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं उनके परिजनों ने आरोग्य सेतु ऐप पर अपने को पंजीकृत किया हैं ।
यह ऐप अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (अलगोरिथ्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा। एक बार एक आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से स्मार्टफोन में स्थापित होने के बाद, ऐप आरोग्य सेतु के साथ स्थापित अन्य उपकरणों का पता लगाएगा जो उस फोन के दायरे में आते हैं । एप्लिकेशन तब परिष्कृत मापदंडों के आधार पर संक्रमण के जोखिम की गणना कर सकता है, यदि इनमें से किसी भी संपर्क का परीक्षण पॉजिटिव आता है।
ऐप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर एकांतवास सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समय पर कदम उठाने में मदद करेगा। ऐप का डिज़ाइन सबसे पहले गोपनीयता सुनिश्चित करता है । ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किया गया है और डेटा चिकित्सा सम्बन्धी सुविधा की आवश्यकता पड़ने तक फोन पर सुरक्षित रहता है। यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है।