बिलासपुर। कोटा थाना इलाके में एक महिला और उसकी 2 साल की बेटी की लाश बंद कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। आशंका है कि मां ने पहले अपनी बेटी को फांसी पर लटका दिया, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।
ग्राम अमने का दिनेश यादव अपनी खुद की जीप किराए पर चलाता है। कल सुबह टैक्सी लेकर अमरकंटक गया था। परिवार में अन्य सदस्य हैं जिनमें से कुछ एक शादी में गए थे। ससुर शाम के समय दूध बेचने के लिए निकल गया था। शाम को जेठ घर पहुंचा तो देखा कि मां बेटी अपने कमरे में नहीं हैं और दरवाजा खुला है। उसने तलाश की तो मवेशी बांधने के कमरे में खिड़की से झांकने पर मां बेटी दोनों की लाश फांसी के फंदे पर लटकी हुई दिखी। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। घटना की सूचना कोटा पुलिस और मृतका गीता यादव के मायके में दी गई। मायके वालों ने पुलिस को फोन करके था कि हमारे आते तक कमरे का दरवाजा नहीं खोला जाए। पुलिस ने मायके वालों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला और शव का पंचनामा किया। रात में उसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। टैक्सी की बुकिंग से वापस लौटने के बाद पूछताछ में पति ने पुलिस को बताया कि वह सुबह जब घर से निकला था तो पत्नी का व्यवहार एकदम सामान्य था। सुबह उसे उसने नाश्ता भी दिया था। पुलिस ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए मायके वालों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here