मुंगेली (छत्तीसगढ़)। चार दिन पहले जरहागांव पुलिस ने 9 लाख रुपये की कीमत की 46 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच में आगे बढ़ते हुए मुंगेली पुलिस ने गिरोह के सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू उर्फ गुरुजी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया। सरगना पहले भी बिलासपुर, मुंगेली और जांजगीर सहित कई जिलों में ब्राउन शुगर की सप्लाई कर चुका है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में 13 अक्टूबर को साइबर सेल और जरहागांव थाना पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग सफेद अर्टिगा वाहन में ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए मुंगेली की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की और पांच आरोपियों, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था, को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के सरगना प्रमोद शर्मा का नाम सामने आया, जो गाजीपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम बनाकर निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भेजा। टीम ने गाजीपुर में छापा मारकर प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में प्रमोद शर्मा ने अपने गिरोह के जरिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में ब्राउन शुगर की तस्करी करने की बात कबूल की।
पुलिस ने प्रमोद शर्मा को मुंगेली लाकर पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के प्रभारी संजय सिंह राजपूत, जरहागांव थाना प्रभारी सुशील बंछोर, साइबर सेल की टीम और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।