महिलाओं से अश्लील हरकत करने वाले पटवारी पर भी आयोग ने कड़ी कार्रवाई करने कहा
नई दिल्ली/ रायपुर। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीड्बल्यू) ने रायगढ़ की आरईएस की महिला सब इंजीनियर के मामले में छत्तीसगढ़ के डीजीपी से मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए पत्र लिखा है और कहा है कि यदि आरोप सही पाये जाते हैं तो जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा सूरजपुर के पटवारी पर भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा है जिस पर निवास प्रमाण पत्र बनवाने आई छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप है।
आयोग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की एक सब इंजीनियर का वीडियो मिला है, जिसने आरोप लगाया है कि 2019 में विधायक प्रकाश नायक के करीबी अरुण शर्मा ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने विधायक से शिकायत की तो उन्होंने समझौता करने को कहा। पीड़िता ने आगे आरोप लगाया है कि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, जिसे पहले खारिज कर दिया गया और बाद में जब पुलिस ने मामले में मामला दर्ज किया, तो आगे कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि उस पर मामला वापस लेने या समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यह पूरी तरह से निराशाजनक है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करने के बजाय कथित रूप से विधायक से मिलीभगत कर रही है।
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी!
रायगढ़ में इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रही इस बहन सोनल जैन की कांग्रेस के नेताओं द्वारा पैदा की गयी व्यथा को सुनिये.. pic.twitter.com/aMxIe0nosn— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 17, 2023
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी छत्तीसगढ़ को व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और मामले की निष्पक्ष और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कथित अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
आयोग ने दो सदस्यीय टीम का भी गठन किया है जो मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगी। पीड़िता को आवश्यक सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार करने वाले दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर आयोग को दी जानी चाहिए। पत्र की कॉपी एसपी रायगढ़ को भी भेजी गई है।
ज्ञात हो कि रायगढ़ जिले की ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सब इंजीनियर सोनल जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रताड़ना का जिक्र करते हुए 30 मई तक कार्रवाई नहीं होने पर नौकरी से इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
छत्तीसगढ़ के ही एक अन्य मामले में एनसीडब्ल्यू ने डीजीपी को पत्र लिखकर समयसीमा तय कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा है। ज्ञात हो कि सूरजपुर जिले के गेतरा ग्राम पंचायत में पटवारी सैयद मोहम्मद रजा को ग्रामीणों ने तब घेर लिया जब कुछ नाबालिग छात्राओं और महिलाओं ने शिकायत की कि निवास प्रमाण पत्र और दूसरे दस्तावेज बनाने के लिए फोटो खिंचवाने के दौरान अश्लील हरकत कर रहा था। कुछ छात्राओं से कपड़े उतारने के लिए भी कहा। गांव वालों ने जब पटवारी को घेरा तब वह 10 हजार रुपये देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश करने लगा। इधर गांव के लोगों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पटवारी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट, एट्रोसिटी एक्ट, छेड़छाड़ आदि की धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पटवारी फरार है, विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है।