बिलासपुर। धान खरीदी में लापरवाही के गंभीर मामले में सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के प्रबंधक मनोज रात्रे को उनके पद से हटा दिया गया है। उपायुक्त सहकारिता मंजू पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उन्हें प्रबंधक और धान खरीदी प्रभारी के दायित्वों से पृथक करने का निर्देश दिया है।

धान खरीदी में बाधा और किसानों की शिकायत
29 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे तक मनोज रात्रे न तो धान खरीदी केंद्र पहुंचे और न ही अपने फोन कॉल्स का जवाब दिया। इस कारण, धान खरीदी प्रक्रिया के लिए आवश्यक ओटीपी लॉगिन नहीं हो सका और खरीदी कार्य बाधित हो गया। इससे नाराज करीब 28 किसानों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत दर्ज कराई।

समिति अध्यक्ष ने दी जानकारी
समिति अध्यक्ष ने इस मामले की सूचना लिखित रूप से उपपंजीयक को दी। धान खरीदी जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही और कार्य बाधित होने की गंभीरता को देखते हुए, उपायुक्त सहकारिता और उपपंजीयक ने तत्काल मनोज रात्रे को पद से हटाने का आदेश जारी किया।

तत्काल कार्रवाई और नए प्रबंधक की नियुक्ति
समिति प्राधिकृत अधिकारी ने आदेश का पालन करते हुए तत्काल अन्य कर्मचारी को प्रबंधक का प्रभार सौंपा और रिसदा खरीदी केंद्र का प्रभार भी बदला। साथ ही, मनोज रात्रे को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर उनके खिलाफ सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here