बिलासपुर । बिलासपुर संभाग के नवपदस्थ संभागायुक्त भरत लाल बंजारे ने आज पूर्वान्ह अपना कार्यभार ग्रहण किया। बंजारे वर्ष 2003 बैच के आईएएस हैं। इसके पूर्व वे वन विभाग में विशेष सचिव के पद पर पदस्थ थे। कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों कर्मचारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात  बंजारे ने संभागायुक्त कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों से मुलाकात की। बंजारे ने रीडर शाखा, कोर्टरूम, अपर आयुक्त  के कोर्टरूम सहित विकास शाखा, राजस्व शाखा, सामान्य शाखा, सामग्री शाखा, प्रपत्र लेखा शाखा, नाजिर शाखा, प्रतिलिपि शाखा, अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त सी.एस. डेहरे, उपायुक्त फरिहा आलम सिद्दिकी, अर्चना मिश्रा आदि उपस्थित थे। इससे पहले बिलासपुर के आयुक्त टीएस महावर थे, जिन्हें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here