छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) पर 1620 करोड़ रुपए की भारी-भरकम पेनाल्टी लगाई है। यह कार्रवाई एनएमडीसी के खनन पट्टों में अनियमितताओं के आरोपों के तहत की गई है।
जवाब संतोषजनक नहीं
कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस में एनएमडीसी को 15 दिनों के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एनएमडीसी को 12 अगस्त 2024 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।
खनिज नियम 2009 का उल्लंघन
दंतेवाड़ा के किरंदुल स्थित एनएमडीसी के खनिज नंबर 14 और 11 में खनन नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। नोटिस में कहा गया है कि एनएमडीसी द्वारा किए गए उल्लंघनों के तहत छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2009 के विभिन्न प्रावधानों का पालन नहीं किया गया।