छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी परिप्रेक्ष्य में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संभागायुक्त एवं रोल आब्जर्वर तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर कर्मचारियों की छुट्टी के लिए गाइडलाइन जारी किया है।

निर्देश के अनुसार सभी जिला स्तर के सरकारी व राज्य शासन के अंतर्गत विभागीय इकाईयों, उपक्रमों में तैनात कर्मचारियों को कलेक्टर की अनुमति से ही अवकाश दिया जाएगा। यदि कोई भी कर्मचारी सात दिन से अधिक के अवकाश पर रहेगा तो इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जाएगी। यही नियम संभाग स्तरीय कार्यालयों के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए हैं। इन्हें संभागायुक्त के निर्देश पर अवकाश दिया जाएगा।

 

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here