बीजापुर : जिले के पीडिया के जंगलों में पिछले 15 दिन से नक्सलियों के शव मिल रहे हैं. अब तक 5 माओवादियों का मृत शरीर बरामद किया गया है. गौर करने वाली बात है कि जवानों के साथ मृत माओवादियों की किसी प्रकार की मुठभेड़ नहीं हुई है. इसलिए पुलिस का यह दावा है कि इनके साथियों ने ही इनकी हत्या कर दी होगी और शव को जंगल के बीच फेंक दिया होगा.बस्तर आईजी सुंदरराज पी का दावा है कि नक्सलियों ने अपने 5 साथियों को मौत के घाट उतार दिया है. उनका कहना था कि अभी लगातार नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर उनके लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं. अपने संगठन को टूटता देख नक्सली बौखला गए हैं.आईजी ने बताया कि अभी खबरें आई हैं कि नक्सलियों ने पिछले कुछ दिनों में अपने 5 साथियों को मौत के घाट उतार दिया है अभी जिन लोगों के मारे जाने की सूचना है उनमें कमलू पूनम, संदीप पुरसम, संतोष लखमू, हेमला, दसरू मंडावी के नाम शामिल हैं. इससे पहले डिवीजन कमांडर मुडियम विज्जा की हत्या भी नक्सलियों ने कर दी थी.उन्होंने बताया मुडियम ने निर्दोष आदिवासियों को मुखबिर बताकर उनकी हत्या करने का विरोध किया था और इस विरोध के बाद उसे उसके ही साथी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था.













