बिलासपुर। जिले में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने के दो मामले एक ही दिन सामने आए। दोनों ही मामले सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के हैं। एक मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा शिक्षक स्कूल की बाउंड्रीवाल फांदकर फरार हो गया है।
कोटा के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्रवण कुमार यादव (39 वर्ष) कोनी में रहता है। वह यहां अपने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली 8वीं की छात्रा के साथ वह गंदी हरकत करता था। वह किसी को बताने पर गला दबाकर मार डालने की धमकी देता था। यह सिलसिला एक साल से चल रहा था। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर शनिवार को अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। उसके बाद परिजन कोनी थाना गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्रवण यादव को गिरफ्तार किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दूसरा मामला पचपेड़ी थाना इलाके का है। 8 वीं कक्षा की पीड़िता के अनुसार 23 नवंबर को प्रयोगशाला शिक्षक मोहम्मद शहजाद ने उसके साथ स्कूल में छेड़खानी की। इस छात्रा ने भी हिम्मत जुटाकर इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दे दी। वे तुरंत स्कूल पहुंचे, लेकिन आरोपी शिक्षक मौके से दीवार फांदकर भाग निकला। परिजनों ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को घटना की सूचना दी, जिन्होंने इसे विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाया। शिकायत के बाद भी कार्रवाई में देरी होने पर नाराज परिजनों ने पचपेड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।