प्रदेश कांग्रेस के दूसरी बार सह-प्रभारी बने विजय जांगिड़ का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बिलासपुर। कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ के सह-प्रभारी विजय जांगिड़ और जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय पांडेय सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांगिड़ को दूसरी बार छत्तीसगढ़ के सह-प्रभारी बनने पर बधाई दी और माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जांगिड़ ने कहा, “हमारी लड़ाई उस पार्टी से है जो झूठ फैलाने में नंबर एक है। चाहे उसके कार्यकर्ता कुछ करें या न करें, वे बस भ्रम पैदा करने और धार्मिक सौहार्द्र बिगाड़ने की बातें करते हैं। हमारी सरकार के दौरान, माताएं और बहनें रात में भी बेखौफ घूम सकती थीं, लेकिन बीजेपी के 10 महीने के शासन में अपराध की घटनाएं, जैसे हत्या, बलात्कार और लूटपाट, चरम पर हैं। पुलिस-कलेक्टर कार्यालयों में आग लगाई जा रही है, और पुलिसकर्मियों के परिवारों की हत्या हो रही है।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू माना जाता था, अब अपराध का गढ़ बन गया है। मासूम बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं, और सरकार प्रशासन पर कोई दबाव नहीं डाल पा रही है। अपराधी बेखौफ हैं और जनता पछता रही है।

जांगिड़ ने कहा कि आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए संगठनों को हर महीने ब्लॉक, सेक्टर, और जोन स्तर पर बैठकें करनी चाहिए। कांग्रेसियों को बीजेपी सरकार की विफलताओं और बढ़ते अपराधों को जनता तक पहुंचाना चाहिए।

जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा, “बीजेपी सरकार 10 महीने में ही वेंटिलेटर पर आ चुकी है। महंगाई, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और प्रशासनिक ढिलाई बड़े मुद्दे बन गए हैं।”

कार्यक्रम का संचालन ऋषि पांडे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विनोद साहू ने दिया। बैठक में प्रमुख नेताओं सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here