आम आदमी पार्टी के नेता दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय की पत्रकार वार्ता
दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का कहना है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस और भाजपा की सरकारों को मौका देकर देख लिया है और वह अब बदलाव चाहती है। दिल्ली सरकार के कामकाज की प्रदेश के दूर-दराज के गांवों तक चर्चा हो रही है, इसलिए उन्हें विश्वास है कि उनकी पार्टी यहां सरकार बनाएगी।
चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे राय ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए छत्तीसगढ़ में केजरीवाल जैसे नेतृत्व की जरूरत नहीं है। नेतृत्व जनता के बीच से निकलकर आ जाता है। राय ने कहा कि उनकी पार्टी शराबबंदी की पक्ष है लेकिन उन स्थानों पर शराब बंद नहीं की जाएगी, जहां इसे चालू रखने की मांग जनता की ओर से आएगी। उन्होंने कहा कि छ्त्तीसगढ़ में सरकार बनने पर दिल्ली की तरह यहां भी नागरिक सेवाएं घर पर पहुंचकर उपलब्ध कराई जाएगी।
राय ने कहा कि दिल्ली में छत्तीसगढ़ की तरह बेरोजगारी नहीं है। हमने 80 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने लिए चार कार्यक्रम बनाए हैं। पहला, धान के उन उत्पादों के लिए लघु उद्योगों की स्थापना जिनकी दुनिया भर में मांग है। दूसरा, खनिज संसाधनों से स्थापित फैक्ट्रियों में स्थानीय लोगों को रोजगार, सिर्फ तकनीकी विशेषज्ञों की बाहर से भर्ती की जाएगी। तीसरे यहां के वनोपज से बिचौलियों को खत्म कर स्थानीय लोगों को निर्यात से जोड़ना। अभी बिचौलिए इसमें भारी मुनाफा कमा रहे हैं। इसके अलावा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का बड़े पैमाने पर दिल्ली की तरह विस्तार, जिसमें स्थानीय युवाओं को नौकरी मिलेगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में राय ने कहा कि बिलासपुर से भाजपा के मंत्रियों की इस बार जमानत जब्त होने वाली है। आप कार्यकर्ताओं ने जनसम्पर्क करके यह निष्कर्ष निकाला है।
आप नेता राय ने कहा कि पहले चरण में छत्तीसगढ़ की 18 सीटों पर हुए मतदान के दौरान 500 ईवीएम मशीनें खराब हुईं, यह चिंताजनक स्थिति है। चुनाव आयोग से उनकी मांग है कि इसकी वे जांच कराएं और दूसरे चरण के मतदान में ध्यान रखें कि ऐसी परिस्थिति पैदा न हो।
पत्रकार वार्ता के दौरान आप पार्टी के जिले के प्रत्याशी जसबीर सिंह चावला, डॉ. शैलेष आहूजा व अन्य उपस्थित थे।