बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख 11 हजार से अधिक आवासहीन परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए पहली किस्त के रूप में 2 हजार 44 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में अंतरित की। इसमें बिलासपुर जिले के 31 हजार 433 हितग्राहियों को 125 करोड़ 73 लाख रुपए से अधिक की राशि शामिल है। साथ ही, जिले के 3 हजार 148 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृहप्रवेश कराया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से आवासहीन परिवारों के मकान का सपना साकार हो रहा है और उनके जीवन में बदलाव आ रहा है।
गृहप्रवेश कार्यक्रम में मंगला की सुकृता पटेल, बिल्हा के अनिल कुमार, विकास नगर की सरस्वी गुप्ता, बोदरी की किरण गोस्वामी और दयालबंद की उषा देवांगन सहित कई हितग्राहियों ने अपने पक्के घर की चाबी पाकर खुशी जताई। उनका कहना था कि अपने पक्के मकान का अलग ही आत्मसम्मान होता है, जो उनके जीवन को पूरी तरह से बदल देगा।
कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, रामदेव कुमावत, कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत आरपी चौहान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।