बिलासपुर। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों (पीव्हीटीजी) को शासकीय योजनाओं का लाभ देने के लिए 23 अगस्त से विशेष शिविरों का आयोजन प्रारंभ हो रहा है। यह शिविर 10 सितंबर 2024 तक चलेंगे, जिसके बाद सितंबर के प्रथम सप्ताह में एक मेगा इवेंट का आयोजन होगा। इस मेगा इवेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी पीव्हीटीजी बसाहट वाले जिलों को संबोधित करेंगे और टू-वे कनेक्टिविटी के माध्यम से हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे।

शिविरों का उद्देश्य और आयोजन

इन शिविरों का उद्देश्य पीव्हीटीजी समुदाय के हितग्राहियों को आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मातृत्व वंदना, किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल जांच, और जाति प्रमाण पत्र जैसी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ और मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।

शिविरों का कार्यक्रम

पहला शिविर 23 अगस्त को कोटा ब्लॉक के ग्राम शिवतराई में आयोजित होने जा रहा है। इसके बाद 24 अगस्त को धूमा, 27 अगस्त को करका, 28 अगस्त को मझगांव, 29 अगस्त को करही कछार, और 30 अगस्त को बहेरामुड़ा में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार, मस्तूरी और तखतपुर विकासखंडों में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर की बैठक और समीक्षा

कोटा ब्लॉक के शिवतराई में कलेक्टर अवनीश शरण 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे जनमन कार्यक्रमों की प्रगति और मेगा इवेंट की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी और मैदानी अमला भी उपस्थित रहेंगे। यह पहल प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत की जा रही है, जिसका उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं का संपूर्ण लाभ दिलाना है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here