गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही। थाना एवं नगर पंचायत गौरेला की टीम के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग एवं मंगली बाजार में अभियान चलाकर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों एवं बिना मास्क के बैठे दुकानदारों के विरुद्ध 50 लोगो पर कार्यवाही कर 5000 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया है।

एक ओर पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है, वहीं लोग मास्क लगाने के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इसको देखते हुए आज थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा नगर पंचायत गौरेला से समन्वय स्थापित कर बगैर मास्क के घूम रहे लोगों एवं बिना मास्क लगाए दुकानदारों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here