बिलासपुर। फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ग्रुप के फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह अकादमी के रिंग रोड -2 स्थित मैदान में 15 दिसम्बर की शाम को रखा गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव होंगे। इसके अतिरिक्त समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अर्जुन तिवारी, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी तथा पार्षद मोतीलाल गंगवानी विशिष्ट अतिथि होंगे।

फाउन्डेशन क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ग्रुप की रात्रिकालीन प्रतियोगिता बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये कराई गई है। इसमें शहर के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। प्रतियोगिता के सभी मैच आईपीएल की तर्ज पर कराये जा रहे हैं।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here