समिति ने जारी नए शेड्यूल को अपर्याप्त बताया

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ‌द्वारा बुलाई गई महा बैठक  में सर्व सम्मत निर्णय लिया कि हवाई सुविधा आंदोलन का विस्तार होगा। इसके तहत रायपुर में हवाई सुविधा मार्च होगा बिलासपुर में अलग अलग क्षेत्र में आंदोलन और पुराने जिले की हर तहसील में धरना आदि आंदोलन किये जाएंगे।
गौरतलब है कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए नागरिकों के संघर्ष के बाद मार्च 2021 से उड़ान चालू की गई थी। उस समय सप्ताह में 8 फ्लाइट प्रयागराज, जबलपुर और दिल्ली के लिए चला करती थी, परन्तु आज केवल सप्ताह में दो दिन दिल्ली और कोलकाता ही फ्लाइट चल रही है और शेष दिन उड़ान बंद है। समिति के अनुसार आज जो शेड्यूल जारी हुआ है वो पहले चल रही फ्लाइट से कम है। पहले जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन थी जो अब घटा कर 2 कर दी गई है। इसी तरह अब दो दिन दिल्ली की उड़ान है। यह पहले जगदलपुर फिर जबलपुर होकर दिल्ली जाएगी और लगभग ६ घंटे का समय लेगी। समिति ने बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट के साथ मजाक बंद करने की मांग की है।
आज की महाबैठक में सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और 4सी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाए जाने और नाईट लैंडिग में देरी पर भी आक्रोश व्यक्त किया। महा बैठक में बड़ी संख्या में नागरिक, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और युवा तथा महिलाएं पहुंची थीं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here