बिलासपुर। हवाई सेवा के लिए चल रहे अखंड धरना आंदोलन के 124वें दिन ईरानी मोहल्ला समिति के सदस्य धरने पर बैठे वहीं गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने अपने कैम्पस में जन-जागरण रैली निकाली।
धरना देने पहुंचे ईरानी मोहल्ला समिति के सावर अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ के संतुलित विकास के लिए रायपुर के साथ ही अन्य स्थानों को विकसित किया जाना जरूरी है। हाईकोर्ट का मुख्यालय होने के कारण इस विकास में बिलासपुर का पहला हक है। समिति के ही अखिल अली, जेनम अब्बास, शहबाज अली, अमजद अली ने भी हवाई सेवा शुरू करने के औचित्य पर प्रकाश डाला। सभा में समिति के महेश दुबे (टाटा) और राकेश तिवारी ने कहा कि वे जिला प्रशासन से सम्पर्क कर राष्ट्रपति के प्रस्तावित दो मार्च के आगमन पर उन्हें ज्ञापन देने के लिए समय सुनिश्चित करायेंगे।
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार को निकाली गई। रैली में ब्रदरहुड पैनल के छात्र, छात्र परिषद् के सदस्य और विश्वविद्यालय के अन्य छात्र शामिल हुए। इसमें समिति की ओर से सुशांत शुक्ला, अभिषेक चौबे, बद्री यादव व राघवेन्द्र सिंह भी शामिल हुए।