बिलासपुर। अग्रसेन चौक स्थित होटल ईस्ट पार्क में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता, ठेकेदार और अन्य रसूखदार लोगों सहित 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जुए के फड़ से 3.50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। होटल के मैनेजर को भी आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने देर रात छापा मारा
पुलिस ने रविवार देर रात होटल ईस्ट पार्क के कमरे नंबर 405 में छापा मारा। मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता केशव प्रसाद लहरे, ठेकेदार पारुल राय, तंत्रा बार के संचालक प्रशांत नारंग, और अन्य 8 लोग जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में शामिल हैं:
- यासिर इकबाल (50), होटल मैनेजर
- प्रशांत नारंग (43), तंत्रा बार संचालक
- तेजेश्वर वर्मा (41), अशोक नगर सरकंडा
- किशोर कुमार (57), चकरभाठा बोदरी
- रमेश अग्रवाल (68), साकेत अपार्टमेंट अग्रसेन चौक
- सुनील कुमार (57), चांटीडीह सरकंडा
- पारुल राय (38), ठेकेदार
- हरिवंश लाल अजवानी (74), दयालबंद
- शारदा मिश्रा (60), मंगला चौक
- केशव प्रसाद लहरे (50), PWD कार्यपालन अभियंता
- राजेंद्र कुमार (65), शुभम विहार
अधिकारी और ठेकेदार की भूमिका
- केशव प्रसाद लहरे, जो लोक निर्माण विभाग में कार्यपालन अभियंता हैं, पर आरोप है कि वह होटल में जुए का हिस्सा थे।
- पारुल राय, एक ठेकेदार, वर्तमान में बहतराई में बन रही नई सेंट्रल जेल के निर्माण का ठेका संभाल रहे हैं।
रसूखदारों को छुड़ाने की कोशिशें
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के बाद जुआरियों को छुड़ाने के लिए रसूखदारों ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी की बात नहीं मानी।
पुलिस का बयान
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, जुआ खेलने के दौरान 3.50 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। होटल के मैनेजर यासिर इकबाल को जुआ के आयोजन में शामिल होने का दोषी पाया गया।