कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों के दौरान खुलेआम घोषणा कर रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार और धन के इस्तेमाल से हिमाचल प्रदेश सरकार को गिरा देंगे।
राहुल गांधी मंडी में शुक्रवार को दिए गए मोदी के भाषण का जिक्र कर रहे थे। इसमें उन्होंने दावा किया था कि राज्य की कांग्रेस सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।
गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी अडानी जैसे लोगों की मदद करके बेरोजगारी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के क्रियान्वयन के जरिए छोटे और मध्यम व्यवसायों को खत्म कर दिया।
हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए समर्थन में ऊना में जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि देश को दो तरह के सैनिक नहीं चाहिए। सत्ता में आने पर अग्निपथ योजना को खत्म करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता होगी। उल्लेखनीय है कि ऊना को सेना के जवानों का गढ़ कहा जाता है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here